WhatsApp का नया अपडेट जल्द ही आएगा लैपटॉप पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल का ऑप्शन
WhatsApp web जल्द ही नई अपडेट के साथ आने वाला है जिसमें आपको वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस ऑप्शन के बाद आपको लैपटॉप ...
WhatsApp web जल्द ही नई अपडेट के साथ आने वाला है जिसमें आपको वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इस ऑप्शन के बाद आपको लैपटॉप या डेक्सटॉप से बार-बार फोन में स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप आराम से WhatsApp web में वीडियो कॉल वॉइस कॉल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बातें:-
◾ यह नया फीचर Whatspp web की लेटेस्ट अपडेट में देखने को मिला।
◾ यह फीचर अभी पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है।
WhatsApp जल्द ही अपने web के लेटेस्ट बीटा वर्जन में वॉइस और वीडियो कॉल का ऑप्शन लेकर आनेे वाली। यह फीचर शुरुआत मैं केवल बीटा वर्जन मैंं देखने को मिलेगा। यह जानकारी हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगी। बीटा वर्जन में टेस्ट होने केेेे बाद इसे पब्लिक के लिए उपलब्धध करवा दिया जाएगा।