आज मार्केट में बहुत स्मार्ट फोन उपलब्ध है जो बैटरी के मामले में बहुत दमदार है। कुछ स्मार्टफोन 7000 mah की बैटरी के साथ उपलब्ध है। Samsung के Galaxy m51 मैं 7000 mah की बैटरी है। जिसने मार्केट में दमदार बैटरी की प्रतियोगिता को और बढ़ा दिया है। आज हम यहां 15000 कीमत से काम वाले दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की बात करेंगे। जिन स्मार्टफोन की हम आज बात करने जा रहे हैं वह दमदार बैटरी के साथ साथ अच्छे processor, ram से लैस है।
1.Samsung Galaxy m21
यह फोन भारत में मार्च 2020 को लॉन्च हुआ है। जिसमें 6000mah की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 9611 octa core Exynos प्रोसेसर दिया गया है और Mali-G72 MP3 GPU दिया है। Samsung Galaxy m21 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Samsung Galaxy m21 की कीमत भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है।
2. Redmi note 9 Pro
यह फोन भारत में मार्च 2020 लॉन्च हुआ है जो 5020 mah बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन में octa core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4 रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Redmi note 9 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 12,999 रुपये है।
3.Motorola Moto G9
यह फोन अगस्त में लॉन्च किया गया है। Motorola Moto G9 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जैसे 20 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया है। Motorola Moto G9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹12,999 है।
4. Poco m2
यह स्मार्टफोन भारत में सितंबर में लांच हुआ था। Poco m2 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसे 18w चार्जर का सपोर्ट है। Poco m2 MediaTek helio G80 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। भारत में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹11,999 है।
5.Realme 7i
यह स्मार्टफोन भारत में अक्टूबर की शुरुआत में लांच हुआ था। स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी है जिसे 18 वाट चार्जर से सपोर्ट मिलता है। Realme 7i 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹11,999 है।