Virtual reality तकनीक मां को वर्चुअली दिखा दी 4 साल पहले मृत बेटी by Hindi News 24
Virtual reality तकनीक मां को वर्चुअली दिखा दी 4 साल पहले मृत बेटी : अगर आपको पता चले कि आप टैक्नोलॉजी की मदद से अपने मृत परिजनों को वर...
Virtual reality तकनीक मां को वर्चुअली दिखा दी 4 साल पहले मृत बेटी :
अगर आपको पता चले कि आप टैक्नोलॉजी की मदद से अपने मृत परिजनों को वर्चुअली ( आभासी वास्तविकता ) में देख सकते हैं , तो हो सकता है कि आप इस बात पर विश्वास न करें लेकिन यह सच है । वर्चुअल रिएलिटी तकनीक की मदद से आप अपने मृत परिजनों को देख सकते हैं और उनसे बातें भी कर सकते हैं । हाल ही में ऐसा वाक्या कोरिया के एक टेलीविजन शो में देखने को मिला है । मीटिंग यू ' नाम के इस शो में एक मां को उनकी बेटी से वर्चुअली मिलाया गया जिसकी मौत साल 2016 में हो चुकी थी ।
Hindi News 24. Virtual reality
लड़की का चेहरा डिजाइन करने के लिए की गई थी काफी मेहनत :
कोरिया की हीएक कम्पनी मुनहवा ( Munhwa ) ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन ने इस बच्ची के चेहरे को डिजाइन करने के लिए काफी मेहनत की । इसके अलावा मृत बच्ची के शरीर और आवाज को ऑरिजनल दिखाने के लिए काफी समय भी लगाया ताकि मां अपनी बेटी के करीब होने का पूरा एहसास कर सके ।
डिजिटल रूप में बेटी को छने से हिचकिचा रही थी मां:
डिजिटल रूप में अपनी बच्ची को छूने से उसकी मां को थोड़ी हिचकिचाहट थी , हालांकि जब बेटी ने उन्हें हाथ पकड़ने को बोला तो उन्होंने उसे छू लिया और उनकी आंखों से तेजी से आंसू गिरने लगे । डिस्प्ले पर इस भावुक पल को देख रहे बच्ची के पिता , भाई और बहन भी अपने आंसू रोक न सके । थोड़ी देर में बच्ची ने मां से कहा कि वह अब थक गई है और सोना चाहती है जिसके बाद इस वर्चअल सफर का अंत हुआ ।
VR(Virtual reality) हैडगियर और टच सैसिटिव ग्लव्स का किया गया इस्तेमाल:
वर्चुअल रिएलिटी तकनीक की मदद से मौत से करीब 4 साल बाद भी एक मां ने अपनी बेटी को न सिर्फ छुआ , बल्कि उसके साथ बातें भी की । मां अपनी बेटी को पूरी तरह अपने पास महसूस कर सके इसके लिए उन्हें वर्चुअल रिएलिटी हैडगियर और टच सैंसिटिव ग्लव्स पहनाए गए । इसके बाद बच्ची की मां को VR(Virtual reality)हैडगियर में दिखने लगा कि वह एक गार्डन में आ गई हैं , जहां उनकी बेटी वर्चुअली पर्पल ड्रेस में खड़ी मुस्कुरा रही है । बेटी को इतने सालों बाद वर्चअली देखते ही मां भावुक हो गईं । ऐसे में उनकी बेटी ने अपनी मां को भरोसा दिलाया कि अब वह किसी मा का भरा प्रकार का दर्द महसूस नहीं कर रही और कहा मां , मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है । जवाब मां ने भी अपनी बेटी को यही बात दोहराई ।
Virtual reality क्या है।
Virtual Reality एक Technology है। जिसे कंप्यूटर के साथ बनाया जाता है।जिसका उपयोग एक काल्पनिक दुनिया को Create करने के लिए किया जाता है। जिससे हम ऐसा अनुभव करते है की हम उस दुनिया में है। Virtual Reality का Use 3d Environment में High Visual Multimedia से संबंधित Application के लिए किया जाता है।
Virtual Reality एक ऐसी तकनीक है। जिसमे हम कंप्यूटर के द्वारा Generate की गयी दुनिया में होने का अनुभव करते है। हम अपने अाप को उस दुनिया मे होने का एहसास करते है। जब हम कोई भी Movie ध्यान लगा कर देखते है जिससे हमे ऐसा लगता है की सब कुछ हमारे सामने हो रहा है लेकिन हकीकत मे ऐसा नही होता यह हमारी कल्पना होती है।
इस प्रकार की News, नये Product अाैर Technology की जानकारी के लिए
आप हमारी Website को चेक करे :-Hindi News 24
Gadget review अौर specifications के लिए आप हमारी Website को चेक करे :-Mobile phone arena
अगर आपको पता चले कि आप टैक्नोलॉजी की मदद से अपने मृत परिजनों को वर्चुअली ( आभासी वास्तविकता ) में देख सकते हैं , तो हो सकता है कि आप इस बात पर विश्वास न करें लेकिन यह सच है । वर्चुअल रिएलिटी तकनीक की मदद से आप अपने मृत परिजनों को देख सकते हैं और उनसे बातें भी कर सकते हैं । हाल ही में ऐसा वाक्या कोरिया के एक टेलीविजन शो में देखने को मिला है । मीटिंग यू ' नाम के इस शो में एक मां को उनकी बेटी से वर्चुअली मिलाया गया जिसकी मौत साल 2016 में हो चुकी थी ।
Hindi News 24. Virtual reality
लड़की का चेहरा डिजाइन करने के लिए की गई थी काफी मेहनत :
कोरिया की हीएक कम्पनी मुनहवा ( Munhwa ) ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन ने इस बच्ची के चेहरे को डिजाइन करने के लिए काफी मेहनत की । इसके अलावा मृत बच्ची के शरीर और आवाज को ऑरिजनल दिखाने के लिए काफी समय भी लगाया ताकि मां अपनी बेटी के करीब होने का पूरा एहसास कर सके ।
डिजिटल रूप में बेटी को छने से हिचकिचा रही थी मां:
डिजिटल रूप में अपनी बच्ची को छूने से उसकी मां को थोड़ी हिचकिचाहट थी , हालांकि जब बेटी ने उन्हें हाथ पकड़ने को बोला तो उन्होंने उसे छू लिया और उनकी आंखों से तेजी से आंसू गिरने लगे । डिस्प्ले पर इस भावुक पल को देख रहे बच्ची के पिता , भाई और बहन भी अपने आंसू रोक न सके । थोड़ी देर में बच्ची ने मां से कहा कि वह अब थक गई है और सोना चाहती है जिसके बाद इस वर्चअल सफर का अंत हुआ ।
VR(Virtual reality) हैडगियर और टच सैसिटिव ग्लव्स का किया गया इस्तेमाल:
वर्चुअल रिएलिटी तकनीक की मदद से मौत से करीब 4 साल बाद भी एक मां ने अपनी बेटी को न सिर्फ छुआ , बल्कि उसके साथ बातें भी की । मां अपनी बेटी को पूरी तरह अपने पास महसूस कर सके इसके लिए उन्हें वर्चुअल रिएलिटी हैडगियर और टच सैंसिटिव ग्लव्स पहनाए गए । इसके बाद बच्ची की मां को VR(Virtual reality)हैडगियर में दिखने लगा कि वह एक गार्डन में आ गई हैं , जहां उनकी बेटी वर्चुअली पर्पल ड्रेस में खड़ी मुस्कुरा रही है । बेटी को इतने सालों बाद वर्चअली देखते ही मां भावुक हो गईं । ऐसे में उनकी बेटी ने अपनी मां को भरोसा दिलाया कि अब वह किसी मा का भरा प्रकार का दर्द महसूस नहीं कर रही और कहा मां , मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है । जवाब मां ने भी अपनी बेटी को यही बात दोहराई ।
Virtual reality क्या है।
Virtual Reality एक Technology है। जिसे कंप्यूटर के साथ बनाया जाता है।जिसका उपयोग एक काल्पनिक दुनिया को Create करने के लिए किया जाता है। जिससे हम ऐसा अनुभव करते है की हम उस दुनिया में है। Virtual Reality का Use 3d Environment में High Visual Multimedia से संबंधित Application के लिए किया जाता है।
Virtual Reality एक ऐसी तकनीक है। जिसमे हम कंप्यूटर के द्वारा Generate की गयी दुनिया में होने का अनुभव करते है। हम अपने अाप को उस दुनिया मे होने का एहसास करते है। जब हम कोई भी Movie ध्यान लगा कर देखते है जिससे हमे ऐसा लगता है की सब कुछ हमारे सामने हो रहा है लेकिन हकीकत मे ऐसा नही होता यह हमारी कल्पना होती है।
इस प्रकार की News, नये Product अाैर Technology की जानकारी के लिए
आप हमारी Website को चेक करे :-Hindi News 24
Gadget review अौर specifications के लिए आप हमारी Website को चेक करे :-Mobile phone arena