Samsung Galaxy Z Flip फोन लॉन्च, 6.7 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के साथ
Samsung Galaxy Z Flip फोन लॉन्च, 6.7 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के साथ 📲 Samsung Galaxy Z Flip का प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह ...
Samsung Galaxy Z Flip फोन लॉन्च, 6.7 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के साथ
📲Samsung Galaxy Z Flip का प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फुल-एचडी फोल्डेबल(1080x2636 पिक्सल, 21.9:9, 425 पीपीआई) डायनमिक एमोलेड पैनल है।
✔ महत्वपूर्ण बातें :-
Samsung Galaxy Z Flip डुअल रियर कैमरा सेटअप
के साथ आता है ।
Samsung Galaxy Z Flip हैंडसेट फ्लेक्स मोड यूआई के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip की बिक्री 14 फरवरी से ही शुरू ।
📱Samsung Galaxy Z Flip को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को सेन फ्रांसिसको में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया। SamSung के गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप फोल्डेबल फोन में अल्ट्रा थिन ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी इसे इनफफिनिक्स फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाती है। Sumsung ने यह भी बताया है कि वह यूज़र्स को यूट्यूब प्रीमियम का एक्सेस देगी। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप में 'फ्लेक्स मोड' है। इसे बनाने के लिए कंपनी ने Google के साथ काम किया है। इसकी मदद से चुनिंदा ऐप्स स्पिल्ट स्क्रीन मोड में भी चलेगी। फोन को सीमित संख्या में चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इस प्रकार के नये Product लॉन्च कि जानकारी के लिए
आप हमारी Website को चेक करे :-Hindinews24
Gadget review अौर specifications के लिए आप हमारी Website को चेक करे :-Mobile Phone Arena
📲Samsung Galaxy Z Flip का प्राइमरी डिस्प्ले 6.7 इंच का है। यह फुल-एचडी फोल्डेबल(1080x2636 पिक्सल, 21.9:9, 425 पीपीआई) डायनमिक एमोलेड पैनल है।
✔ महत्वपूर्ण बातें :-
Samsung Galaxy Z Flip डुअल रियर कैमरा सेटअप
के साथ आता है ।
Samsung Galaxy Z Flip हैंडसेट फ्लेक्स मोड यूआई के साथ आता है।
Samsung Galaxy Z Flip की बिक्री 14 फरवरी से ही शुरू ।
Samsung Galaxy Z Flip price, availability
Samsung Galaxy Z Flip की कीमत 💵 1,380 डॉलर (करीब 98,400 रुपये) है। Sumsung का कहना है कि इसे सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा। मार्केट में बिक्री 14 फरवरी से ही शुरू हो जाएगी। शुरुआत मे इसे पहले मिरर ब्लैक, मिरर पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। बाजार मे सफलता के बाद में मिरर गोल्ड वेरिएंट भी आएगा।
Samsung Galaxy Z Flip specifications, features
Samsung Galaxy Z Flip डुअल-सिम को support करता है। इसमें एक ई-सिम इस्तेमाल कर सकते है और एक नैनो सिम कार्ड स्लॉट है। यह एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसका प्राइमरी फोल्डेबल डिस्प्ले 6.7 इंच का है। इसमे फुल-एचडी (1080x2636 पिक्सल, 21.9:9, 425 पीपीआई) डायनमिक एमोलेड पैनल है। Sumsung कपनी इसे इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले के नाम से बुलाती है। बाहर की तरफ 1.1 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 112x300 पिक्सल है। और पिक्सल डेनसिटी 303 पीपीआई है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.95 गीगाहर्ट्ज़ है। यह 8 जीबी तक रैम के साथ आता है।
📷Samsung Galaxy Z Flip में डुअल रियर कैमरा है। जिसमे से एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। और इसके साथ दुसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने फोन में HDR10+ वीडियो रिकॉर्डिंग का feature दिया है। इसमे फ्रंट पैनल पर Samsung Galaxy Z Flip में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
📂Samsung Galaxy Z Flip की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस (ए-जीपीएस) शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
फोल्ड होने पर Samsung Galaxy Z Flip का डाइमेंशन 87.4x73.6x17.33 मिलीमीटर है। अनफोल्ड होने पर डाइमेंशन 167.3x73.6x7.2 मिलीमीटर है। इसका वज़न 183 ग्राम है। फोन में सिंगल मोनो स्पीकर है। इसकी बैटरी 3,300 एमएएच की है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप हैंडसेट फ्लेक्स मोड यूआई के साथ आता है जिसे Google के साथ साझेदारी में बनाया गया है। यह हाइडवे हिंज द्वारा इनेबल किया जा सकता है जो यूज़र्स को Samsung Galaxy Z Flip को अलग-अलग एंगल में खोलने की सुविधा देता है।
इस प्रकार के नये Product लॉन्च कि जानकारी के लिए
आप हमारी Website को चेक करे :-Hindinews24
Gadget review अौर specifications के लिए आप हमारी Website को चेक करे :-Mobile Phone Arena