Android 11जाने एंड्राइड के नए वर्जन में है क्या-क्या फीचर्स by Hindi News 24
Android 11 गूगल ने अपनी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 में बहुत सारी न्यू फीचर दिए हैं और इसका प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है एंड्राइड के...
Android 11
गूगल ने अपनी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 में बहुत सारी न्यू फीचर दिए हैं और इसका प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है एंड्राइड के न्यू फीचर्स के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम और भी ज्यादा एडवांस और सिक्योर हो जाएगा एंड्राइड के इस प्रीव्यू वर्जन में न्यू लांच हुए हर प्रकार के मोबाइल के लिए फीचर है।
गूगल ने अपनी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 में बहुत सारी न्यू फीचर दिए हैं और इसका प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है एंड्राइड के न्यू फीचर्स के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम और भी ज्यादा एडवांस और सिक्योर हो जाएगा एंड्राइड के इस प्रीव्यू वर्जन में न्यू लांच हुए हर प्रकार के मोबाइल के लिए फीचर है।
![]() |
Hindi News 24 |
New conversion tab
इस बार डैडिकेटेडकन्वर्सेशन टैब को नोटिफिकेशन पैनल में शामिल किया गया है , जहां आप मोस्ट रिसैंट मैसेजिस को देख सकेंगे और यहां से ही आप मैसेजिस का रिप्लाई भी कर सकेंगे
इस बार डैडिकेटेडकन्वर्सेशन टैब को नोटिफिकेशन पैनल में शामिल किया गया है , जहां आप मोस्ट रिसैंट मैसेजिस को देख सकेंगे और यहां से ही आप मैसेजिस का रिप्लाई भी कर सकेंगे
Better sharing Ui
नए एंड्रॉयड ऑप्रेटिंग सिस्टम में यूजर अपनी फेवरेट सोशल नैटवर्किंग एप को शेयरिंग मेन्यू के टॉप पर पिन कर सकेंगे ।
डार्क मोड की हो सकेगी शैड्यूलिंग
एंड्रॉयड 11 में यूजर्स को डार्क मोड शैड्यूलिंग की भी ऑप्शन मिलेगी यानी यूजर यह तय कर सकेगा कि अपने आप डार्क मोड किस समय इनेबल डिसेबल हो ।
ब्लूटूथ पर नहीं होगा एयरप्लेन मोड का असर
अब तक एंड्रॉयड यूजर एयरप्लेन मोड को ऑन करने के बाद ब्लूटुथ ऑन नहीं कर पाते थे , लेकिन नए एंड्रॉयड 11 में यूजर्स एयरप्लेन मोड ऑन करने बाद भी ब्लूटुथ का इस्तेमाल कर पाएंगे और स्मार्ट वियरेबल्स या ऑडिया हैडसैट्स का उपयोग कर सकेंगे।
चैट हैड्स की मिली सपोर्ट
कई वर्षों के बाद एंड्रॉयड ऑप्रेटिंग सिस्टम में अब चैट हैड्स की सपोर्ट को शामिल किया गया है । इस फीचर के जरिए फेसबुक का इस्तेमाल करते समय आप चैट हैड्स की मदद से मल्टीपल कन्वर्सेशंस को एक साथ आसानी से एक्सैस कर सकेंगे ।
वन - टाइम परमिशन्स
यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नए ऑप्रेटिंग सिस्टम में वन - टाइम परमिशंस देने का ऑप्शन मिला है । यानी आप लोकेशंस माइक्रोफोन और कैमरे का एक्सैस सिर्फ एक बार भी दे सकेंगे । केवल गूगल अप्रूव्ड एप्सही बैकग्राऊंड लोकेशन और डेटाको एक्सैस कर सकेंगी।
स्मार्टफोन टच हो जाएगी और भी बेहतर
नए एंड्रॉयड 10 ऑप्रेटिंग सिस्टम में यूजर्स को टच सैंसिटिविटी और भी बेहतर मिलेगी । यानी यूजर ग्लब्स पहनने से पहले या फिर स्क्रीन प्रोटैक्टर इस्तेमाल करने की स्थिति में इसकी एक्यूरेसी को बढ़ा पाएगा । माना जा रहा कि यह फीचर कुछ स्थितियों में काफी असरदार होगा।
कैमरा यज करते वक्त म्यूट कर सकते हैं नोटिफिकेशंस
नए ऑप्रेटिंग सिस्टम में यूजर्स कैमरे का इस्तेमाल करते समय नोटिफिकेशंस को म्यूट कर सकेंगे । इसके अलावा वीडियो कॉल्स के वक्त भी यह फीचर काफी काम का साबित होगा ।